Updates
Hindi is one of the major language for appearing for driving licence test along with English and other regional languages. In India driving licence tests are conducted and candidate must clear or pass RTO exam to obtain learning licence. The driving licence exam is of multiple choice questions (MCQs) format and drivers need to select correct option from given choices of answers.
Here are 15 multiple-choice questions (MCQs) in Hindi along with their correct answers for a learning licence test:
ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना चाहिए: A) केवल स्पीकर पर B) केवल आपातकाल में C) कभी नहीं D) सड़क पर जब कोई न हो
वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना: A) वैकल्पिक है B) अनिवार्य है C) केवल हाईवे पर अनिवार्य है D) केवल कार में अनिवार्य है
ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर आपको क्या करना चाहिए? A) रुकना चाहिए B) धीरे-धीरे गाड़ी चलानी चाहिए C) हॉर्न बजाना चाहिए D) उत्तर देना
यदि आपको नीली बत्ती वाली एम्बुलेंस दिखाई दे तो आपको क्या करना चाहिए? A) रुकना चाहिए B) गाड़ी की गति बढ़ानी चाहिए C) रास्ता देना चाहिए D) अनदेखा करना चाहिए
स्कूल बस के सामने या पीछे ओवरटेक करना चाहिए: A) हमेशा B) कभी नहीं C) केवल स्कूल के समय में D) जब बस रुकी हुई हो
नशे की हालत में वाहन चलाने पर क्या हो सकता है? A) जुर्माना B) जेल C) लाइसेंस रद्द D) उपरोक्त सभी
'यू टर्न' संकेत मिलने पर आपको क्या करना चाहिए? A) रुकना चाहिए B) सीधे चलते रहना चाहिए C) यू टर्न लेना चाहिए D) पीछे मुड़ना चाहिए
जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन को क्या करना चाहिए? A) गति बढ़ानी चाहिए B) रुकना चाहिए C) हॉर्न बजाना चाहिए D) ओवरटेक करना चाहिए
यदि आप अचानक धुंध में फंस जाएं, तो आपको क्या करना चाहिए? A) हेडलाइट्स बंद कर देनी चाहिए B) हेडलाइट्स ऑन कर लेनी चाहिए C) फॉग लाइट्स ऑन कर लेनी चाहिए D) तेजी से ड्राइव करनी चाहिए
अगर आपकी गाड़ी का टायर पंचर हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए? A) गाड़ी को सड़क के बीच में छोड़ देना चाहिए B) गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर रोककर टायर बदलना चाहिए C) तेजी से ड्राइव करना चाहिए D) गाड़ी को पीछे की ओर धकेलना चाहिए
रात के समय ड्राइविंग करते समय आपको क्या उपयोग करना चाहिए? A) लो बीम हेडलाइट्स B) हाई बीम हेडलाइट्स C) कोई भी नहीं D) दोनों प्रकार की हेडलाइट्स
किसी वाहन को ओवरटेक करते समय आपको किस दिशा से ओवरटेक करना चाहिए? A) दाएँ से B) बाएँ से C) किसी भी दिशा से D) सड़क के मध्य से
पीली बत्ती का क्या अर्थ है? A) गति बढ़ाओ B) रुको C) सतर्क रहो और तैयार रहो रुकने के लिए D) जल्दी करो
किसी चौराहे पर यदि ट्रैफिक सिग्नल नहीं है, तो प्राथमिकता किसकी होती है? A) सड़क के बाईं ओर से आने वाले वाहनों की B) सड़क के दाईं ओर से आने वाले वाहनों की C) जो सबसे पहले चौराहे पर पहुँचता है D) भारी वाहनों की
वाहन चलाते समय बच्चों को कहाँ बैठाना चाहिए? A) गोद में B) ड्राइवर की सीट पर C) पीछे की सीट पर D) कहीं भी
These questions are designed to assess knowledge of traffic laws, safety precautions, and responsible driving practices, all of which are crucial for any prospective driver.
Advertisement
Stay updated with what's trending today (8 Aug 2025) – curated content to boost your knowledge and awareness.
Full Length Mock Tests Answers with Explanation** Timer Based Exams Instant Result and assesment Detailed analasys of Result
Home | About | Contact Us | Terms & Conditions | Advertise with us! | Write & Earn
Copyright © GoPract.com 2016-2025. Developed by Chirate Technologies Private Limited